West Bengal Panchayat Election – सिर्फ खेद जताने से काम नहीं चलेगा, कार्रवाई करनी होगी – सीएम के बयान पर रविशंकर प्रसाद

बंगाल

West Bengal Panchayat Election – भाजपा की फैक्ट फाइंडिंग कमिटी ने आज राजयपाल सीवी आनंद बोसे से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मिडिया को सम्बोधित करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सीएम ने कल कहा कि उन्हें हिंसा पर दुःख है लेकिन केवल खेद से काम नहीं चलेगा, कार्रवाई करनी पड़ेगी।

West Bengal Panchayat Election

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राज्य भर में पंचायत चुनाव के दौरान जो हिंसा हुई, गोलीबारी हुई, उसकी उचित जांच की जरूरत है। कल हमने कई इलाकों का दौरा किया कई दुखद दृश्य देखे। उन्होंने हिंसा की घटना का वर्णन करते हुए मिनाखान में एक पीड़ित के बारे में बात की।

Only Regret will not work, action will have to be taken – Ravi Shankar Prasad

उन्होंने कहा शांतनु पात्रा नाम के एक बेहद गरीब राजमिस्त्री तमिलनाडु में काम करते है। उन्होंने बड़ी मुश्किल से पैसे बचाकर अपना घर बनाया। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने घर पर मोदीजी की तस्वीर लगा ली थी। इसलिए उनके घर पर हमला हुआ, घर तोड़ दिया गया। शांतनु भाग निकले और बच गए। उनकी माँ हमारे सामने बहुत रोई। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

Share from here