breaking news

पश्चिम बंगाल – ‘मिड डे मील’ पर बवाल, केंद्रीय टीम करेगी दौरा, PM पोषण योजना की होगी समीक्षा

बंगाल

पश्चिम बंगाल में हाल ही में ‘मिड डे मील’ में कहीं छिपकली मिली, तो कहीं मरे हुए सांप पाये गये थे। पीएम आवास योजना के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा तैयार की गई संयुक्त समीक्षा टीम ‘मिड डे मील’ पर बहस के बीच बंगाल आ रही है। यह टीम यह देखने आ रही है कि राज्य में पीएम पोषण शक्ति मिशन का काम कैसा चल रहा है। इस टीम में पोषण विशेषज्ञ के अलावा केंद्रीय अधिकारी और राज्य के अधिकारी होंगे। कुछ दिन पहले मिड डे मील के लिए प्रदेश ने आवंटन बढ़ा दिया था। मिड-डे मील की लिस्ट में चिकन मीट, मौसमी फलों को शामिल किए जाने की खबर थी।

Share from here