पश्चिम बंगााल में आज माध्यमिक अंग्रेजी भाषा की परीक्षा हुई, लेकिन परीक्षा शुरू होने के कुछ समय बाद ही बंगाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने सोशल मीडिया पर घूम रहे प्रश्नपत्र को लेकर शिकायत की। उन्होंने प्रश्नपत्र की फोटो ट्वीट की जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसके साथ ही सवाल किया कि क्या पेपर लीक हो गया है। हालांकि वे खुद भी आश्वस्त नहीं थे की पेपर लिक हुआ है या नहीं। उन्होंने लिखा कि – माध्यमिक अंग्रेजी की परीक्षा आज है, सभी को बधाई। यद्यपि यह प्रश्न इस वर्ष की माध्यमिक परीक्षा के अंग्रेजी प्रश्न पत्र के रूप में आज सुबह से ही घूम रहा है। कुछ देर में स्पष्ट हो जाएगा कि प्रश्नपत्र लीक हुआ है या नहीं।
