WhatsApp होगा भारत मे बंद? कहा – हम इंडिया से चले जाएंगे…

देश तकनीक

WhatsApp ने दिल्ली हाईकोर्ट में कहा कि वह भारत में अपनी ऐप को बंद कर सकता है। कंपनी ने ऐसा एक केस की सुनवाई करते हुए कहा है।

WhatsApp

मेटा ने कहा कि अगर उसे end-to-end encryption of messages ब्रेक करने के लिए कहा जाता है तो वह भारत में ऐप बंद कर देगा।

व्हाट्सऐप का पक्ष रख रहे अधिवक्ता तेजस करिया ने सुनवाई के दौरान कोर्ट में कुछ ऐसा कहा कि सब हैरान हो गए।

करिया ने पीठ के समक्ष कहा, ‘प्लेटफॉर्म के तौर, हम कहना चाहते हैं कि एंक्रिप्शन ब्रेक करने के लिए कहा जाएगा तो व्हाट्सऐप इंडिया से चला जाएगा।’

कोर्ट में इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी रूल 2021 के 4(2) को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हो रही है। इसे मेटा ने चुनौती दी थी और कोर्ट कंपनी का पक्ष सुन रहा था।

कंपनी का कहना है कि लोग इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल प्राइवेसी और एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की वजह से करते हैं। अगर उन्हें इसे तोड़ना पड़ा, तो इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म भारत में काम करना बंद कर देगा।

Share