WhatsApp ला रहा है “Kept Messages” फीचर, “Disappearing Message” भी रहेंगे सेव

तकनीक

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक खास फीचर लाने की तैयार में है जिससे अपने आप डिलीट होने वाले मैसेज यानी डिसअपीयर्ड होने वाले मेसेज भी अब आप देख पाएंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp कथित तौर पर एंड्रॉइड पर ‘केप्ट मैसेज’ फीचर (Kept Messages Feature) लाने की तैयारी में है। नए फीचर के आने के बाद इन मैसेज को कैप्ट मार्क किया जा सकेगा। यानी ये मैसेज डिलीट होने के बाद भी देखे जा सकेंगे। फिलहाल ये फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है जो आने वाले समय में रोल आउट किया जाएगा।

Share from here