दुनिया भर में ओमिक्रोन वेरिएंट से दहशत का माहौल है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन का दावा है कि टीके अभी भी प्रभावी हैं।
डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने कहा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि टीके अभी भी काफी प्रभावी साबित हो रहे हैं। भले ही कई देशों में ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमण की संख्या तेजी से बढ़ रही हो लेकिन इसकी गंभीरता अभी नए स्तर पर नहीं है।