breaking news

अवैध संबंधों का शक, पत्नी के शव के दो टुकड़े कर नदी में फेंका, अब नदी से मिली बॉडी

बंगाल

सिलीगुड़ी में पति द्वारा पत्नी के टुकड़े करने का मामला सामने आया है। सिलीगुड़ी के फांसीदेवा की रहने वाली रेणुका खातून का शव दो टुकड़ों में काटकर पानी में फेंकने का मामला गुरुवार को सामने आया था। उसके बाद दोपहर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। शुक्रवार सुबह रेणुका का शव मिला। गुरुवार रात फूलबाड़ी तीस्ता नहर का लॉकगेट बंद कर दिया गया। शुक्रवार सुबह नहर में पानी कम होने के बाद रेणुका का शव बोरे में लिपटा फांसीदेवा प्रखंड के गोवालतुली के पास सुदाम गज इलाके के पास बरामद किया गया।

Share from here