Winter Update – शहर में तापमान फिर बढ़ गया है। दिसंबर के शुरुआती 15 दिनों में जैसी ठंड की उम्मीद थी वैसी ठंड नही पड़ी।
Winter Update
कोलकाता में सर्दी का एहसास हो रहा है। लेकिन यह काफी नहीं है। अबतक सर्वनिम्न तापमान 14 डिग्री पहुँच सका। वो भी एक या दो दिन।
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत में बने पश्चिमी तूफान की वजह से ठंडी और सूखी हवा का बहाव कुछ समय के लिए रुक गया है।
इस वजह से, मध्य और पूर्वी भारत में रात का तापमान अब कम नहीं हो रहा है। इसके साथ ही, दिन में पानी की भाप वाली हवा बिल्कुल उल्टी दिशा से, यानी दक्षिण-पूर्व से अंदर आ रही है।
‘उत्तरी’ हवा का कमज़ोर बहाव उस पूर्वी हवा को रोक नहीं पा रहा है। इसलिए, दक्षिण बंगाल के ज़िलों में सर्दियों का माहौल काफी कमज़ोर हो गया है।
