Winter Update

Winter Weather – नए साल में बंगाल में फिर गिरेगा पारा

कोलकाता

Winter Weather – नए साल में दक्षिण बंगाल में पारा फिर गिरेगा। पारा गिरने के बाद भी साल के अंत में सर्दी की कोई संभावना नहीं है।

हालांकि सुबह-शाम हल्की ठंड रहेगी। कोलकाता में सुबह का तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस है जोकि सामान्य से 3 डिग्री अधिक है।

कुछ जगहों पर घना कोहरा देखा गया है। क्रिसमस पर भी राज्यवासियों को उम्मीद के बराबर ठंड देखने को नही मिली थी। अभी कुछ दिनो से दोपहर में भी ठंड नही है।

Share from here