breaking news

उलबेड़िया में फिर करंट लगने से मौत

बंगाल

हावड़ा में फिर करंट लगने से मौत का मामला सामने आया है। मृतक 80 वर्षीय अम्माजान बीबी उलबेड़िया के पास गंगारामपुर की रहने वाली है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार आज दोपहर करीब 12 बजे बकरी का खाना लाते समय सड़क पर पड़े तार से करंट लगने से मौत हो गयी। 

Share from here