women’s premier league की शुरुआत आज से

खेल

आज से महिला आईपीएल (women’s premier league) की शुरुआत हो रही है। भारत पहला ऐसा देश है जो महिला टी20 लीग की शुरुआत कर रहा है। उम्मीद है जिस तरीके से पुरुष आईपीएल में अपने सभी सीजनों में धूम मचाई है ऐसा ही महिला आईपीएल हिट साबित होगा।

बीसीसीआई ने भी यही कहा है कि जिस तरीके से पुरुष आईपीएल को हमने एक नया मुकाम दिया वैसे ही पूरी कोशिश है कि महिला आईपीएल भी ऊंचाइयों पर पहुंचेगी।

गुजरात और मुंबई के बीच पहला मुकाबला

आज पहला मुकाबला गुजरात और मुंबई के बीच में है। मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर है वही गुजरात की कमान बेथ मूनी के पास है। दर्शकों के बीच में भी महिला आईपीएल को लेकर काफी रोमांच नजर आ रहा है। मुकाबला शाम 8:00 बजे से शुरू होगा।

Share from here