breaking news

Wrestler Protest – पहलवानों के आंदोलन से हटने की खबर को पहलवानों ने बताया गलत, बोले – ना हम में से कोई पीछे हटा है, ना हटेगा

देश

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के (Wrestler Protest) आंदोलन से पहलवान साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट प्रदर्शन से हटने की खबर के बिच साक्षी मल्लिक ने ट्वीट किया है और इस खबर को गलत बताया है। साक्षी ने लिखा – ये खबर बिलकुल ग़लत है। इंसाफ़ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है, ना हटेगा। सत्याग्रह के साथ साथ रेलवे में अपनी ज़िम्मेदारी को साथ निभा रही हूँ। इंसाफ़ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है। कृपया कोई ग़लत खबर ना चलाई जाए।

Wrestler Protest – आंदोलन वापस लेने की खबरें कोरी अफ़वाह

बजरंग पुनिया ने लिखा कि – आंदोलन वापस लेने की खबरें कोरी अफ़वाह हैं। ये खबरें हमें नुक़सान पहुँचाने के लिए फैलाई जा रही हैं। हम न पीछे हटे हैं और न ही हमने आंदोलन वापस लिया है। महिला पहलवानों की एफ़आईआर उठाने की खबर भी झूठी है। इंसाफ़ मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि शनिवार रात को साक्षी, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट गृह मंत्री अमित शाह से मिले थे।

Share from here