Yemen appoints foreign minister Ahmed Awad Bin Mubarak as new PM – यमन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त राष्ट्रपति परिषद ने सोमवार प्रधानमंत्री माईन अब्दुलमलिक सईद को बर्खास्त कर दिया।
यह फैसला ऐसे समय में आया है जब अमेरिका के नेतृत्व वाला सैन्य गठबंधन यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों को निशाना बना रहा है।
यमनी राष्ट्रपति परिषद ने विदेश मंत्री अहमद अवद बिन मुबारक को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया। साल 2015 में हूतियों ने उन्हें किडनैप कर लिया था।
उस वक्त वह तत्कालीन राष्ट्रपति अब्द-रब्बू मंसूर हादी के साथ सत्ता संघर्ष के दौरान यमन के राष्ट्रपति चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में काम कर रहे थे।