हावड़ा के फोरम प्रवेश आवासीय परिसर के निवासी देवशयनी एकादशी को दिन की शुरुआत योग से करने वाले है। योग तत्काल प्रभाव दिखाता है और यह बात श्री कृष्ण योग ट्रस्ट द्वारा आयोजित कई सत्रों में योग साधकों ने अनुभव की है।
ऐसा ही अनुभव इस रविवार, 10 जुलाई को होने वाले सत्र में प्रवेश के साधक करेंगे। फोरम प्रवेश योग परिवार के इस प्रयास से अन्य आवासीय परिसरों के निवासियों को भी प्रेरणा मिलेगी।
आयोजकों ने बताया कि परिसर के साधकों में इस आयोजन को लेकर उत्साह है। योगाचार्य राजेश व्यास कोरोना काल के कारण लंबी अवधि के बाद इस सत्र से फिजिकल सत्रों की हो रही शुरुआत को लेकर सुकून का अनुभव कर रहे हैं। व्यास का कहना है कि योग से ही जीवन की प्रासंगिकता है अतः हर आयोजन के साथ योग को जोड़ना चाहिए।
