योगी आदित्यनाथ आज शाम चार बजे लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. भव्य शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री समेत कई प्रमुख उद्योगपतियों के भी शामिल होने की उम्मीद है। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा।
