तीनों नए कृषि कानूनों की वापसी की मांग पर दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों के आंदोलन का आज 56वां दिन है। आज ही किसान संगठनों के प्रतिनिधियों और केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के बीच दसवें दौर की बातचीत होनी है।
पहले यह बैठक 19 जनवरी को होनी थी लेकिन केंद्रीय कृषि सचिव ने इसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित करते हुए किसान नेताओं को बुधवार (20 जनवरी) को बैठक के लिए आमंत्रित किया था।
किसान गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकालने पर अड़े हैं। सुप्रीम कोर्ट में आज इस पर भी सुनवाई होनी है।
