sunlight news

राज्य सचिवालय के पास धारा 144

बंगाल

हावड़ा। हावड़ा स्थित राज्य सचिवालय नवान्न के आस पास धारा 144 लगाई गई है। इसे लेकर जिले में कर्फ्यू लागू होने की आशंका प्रबल हो गई है। हालांकि सरकार की ओर से जो निर्देशिका जारी की गई है उसमें कहा गया है कि सचिवालय के आसपास धारा 144 लागू रहती है। एक तय समय बाद इससे संबंधित निर्देशिका जारी की जाती है। यह रूटीन निर्देशिका है। इसका कोरोना महामारी से कोई लेना-देना नहीं है। लोगों को डरने की जरूरत नहीं।

बावजूद इसके हावड़ा वासियों में एक तरह से डर का माहौल है। शुक्रवार को राज्य सचिवालय की ओर से एक निर्देशिका जारी की गई है। इसमें बताया गया है कि राज्य सचिवालय और आसपास के क्षेत्रों में धारा 144 लागू है। यहां 4 से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकेंगे और 4 लोग भी एकत्रित होंगे तो पुख्ता कारण होना चाहिए। 30 मार्च को ही निर्देशिका जारी होनी थी लेकिन 3 दिन बाद इसे जारी की गई है। अधिकारियों का कहना है कि हावड़ा वासियों को इसे लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है।

Share from here