बिहार चुनाव के 10 बजे तक के रुझानों में अब कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। सुबह से एक बड़े फासले के बाद अब एनडीए और महागठबंधन में कांटे की टक्कर हो गई है। 225 सीटों के रुझानों में महागठबंधन 109 और राजग 104 सीटों पर आगे है।
तेजस्वी-तेजप्रताप, लव सिन्हा और जीतनराम मांझी बढ़त बनाए हुए हैं। मधेपुरा से पप्पू यादव और वीआईपी पार्टी प्रमुख मुकेश साहनी पीछे चल रहे हैं।