शुभेंदु अधिकारी के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उनके दिल्ली जाने को लेकर चर्चा तेज हो गई है। खबर है कि शुभेंदु अधिकारी ने संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिलने की इच्छा जताई है। सूत्रों के मुताबिक शुभेंदु अधिकारी कल दिल्ली में संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात तक सकते हैं।
जबकि टीएमसी सांसद सौगत राय ने इस खबर को अफवाह बताया है। सौगत राय ने कहा कि, उन्होंने पार्टी से या विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है। मैं आश्वस्त कर सकता हूं कि शुभेंदु दिल्ली नहीं जा रहे हैं। यह झूठ है कि वह मोहन भागवत से मिलेंगे। गौरतलब हो कि हाल ही में तृणमूल के वरिष्ठ सांसद व नेता सौगत राय ने शुभेंदु के साथ बैठक कर उन्हें मनाने की कोशिश की थी।
इसी बीच शुभेंदु अधिकारी को लेकर नई अटकलें शुरू हो गई हैं। कहा जा रहा है कि शुभेंदु अधिकारी संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिलने की इच्छा जताई है। हालांकि इस विषय में अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ है।