सौमित्र खान ने अभिषेक बनर्जी को कहा माफिया

बंगाल

कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने दो दिन पहले ही चुनौती दी थी कि किसी में भी इतनी हिम्मत नहीं है कि उनका नाम लेकर कुछ कहे। लेकिन अब भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सौमित्र खान ने सीधे नाम लेकर अभिषेक बनर्जी को चोर, डकैत और माफिया कहा है। 

मंगलवार को सुबह के समय कूचबिहार में चाय पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान सौमित्र ने कहा मैं कहता हूं अभिषेक बनर्जी चोर हैं, अभिषेक बनर्जी डकैत हैं, अभिषेक बनर्जी कोयला माफिया हैं। नौकरी का आश्वासन देकर लाखों युवाओं के सपनों को तोड़ चुके हैं। हजारों लोगों से रुपये वसूले गए हैं। प्रत्येक क्षेत्र में अभिषेक बनर्जी के नाम पर युवाओं से वसूली हुई है। कूचबिहार में भी जिला तृणमूल नेतृत्व ने बड़ी संख्या में लोगों से नौकरी के नाम पर ठगी की है। इधर खबर है कि तृणमूल कांग्रेस  सौमित्र खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने जा रही है। 
Share from here