sunlight news

अब राजीव बनर्जी के नाम से लगे पोस्टर, लिखा गया काजेर मानुष, काछेर मानुष

कोलकाता
कोलकाता। जैसे-जैसे राज्य विधानसभा केे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे – वैसे राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पार्टी की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। शुभेंदु अधिकारी के बाद अब राज्य के वन मंत्री राजीव बनर्जी के नाम के पोस्टर पूरे उत्तर कोलकाता में लगे दिखे है।
शनिवार को टालीगंज में एक राजनीतिक सभा के मंच से अपने पार्टी के खिलाफ ही राजीव ने असंतोष जाहिर किया था। राजीव ने कहा था कि जिस दक्षता के साथ वे पार्टी के लिए अपने काम कर रहे हैं, पार्टी उन्हें महत्व नहीं दे रही है, जबकि घर में बैठकर राजनीति करने वाले लोगों को पार्टी महत्व दे रही है।
उनके बयान के 24 घंटे के भीतर ही रविवार को पूरे उत्तर कोलकाता में उनके नाम के पोस्टर देखे गए। गिरीश पार्क, श्यामबाजार हाथी बागान सहित विभिन्न इलाकों में राजीव बनर्जी के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में काजेर मानुष, काछेर मानुष, छात्र युवार नयन मनी कहा गया है। बताते चलें कि इससे पहले उत्तर कोलकाता के इन्हीं इलाकों में शुभेंदु अधिकारी के समर्थन में भी पोस्टर देखे गए थे।
Share from here