भारत का कोई भी बंगाल के लिये बाहरी नहीं : राज्यपाल

बंगाल

एक बार फिर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा प्रहार किया है। बुधवार को मेदिनीपुर दौरे पर पहुंचे राज्यपाल ने मीडिया से बात की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य नेताओं को मुख्यमंत्री बनर्जी और अन्य शीर्ष नेताओं द्वारा “बाहरी” करार दिए जाने को लेकर सवाल खड़ा किया। राज्यपाल ने कहा कि भारत का कोई भी बाहरी नहीं है। 

इसके अलावा उन्होंने ममता बनर्जी पर संविधान के विपरीत काम करने का  आरोप लगाते हुए   कहा कि भारत में रहने वाला कोई भी शख्स किसी भी दूसरे राज्य में जाने पर बाहरी नहीं होता। इस तरह की भाषा संविधान की मूल भावना पर कुठाराघात है। संविधान के विपरीत कोई भी काम नहीं किया जाना चाहिए। 
Share from here