आई-कोर मामले में सीबीआई द्वारा आज समन किए जाने के बाद मंत्री मानस भुंइया सीजीओ कम्प्लेक्स स्थित सीबीआई दफ्तर नही पहुंचे। उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र सबांग में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के कारण व्यस्तता का हवाला दिया। जिसके बाद सीबीआई की टीम पूछताछ करने मंत्री मानस रंजन भुनिया के कार्यालय पहुंची।
