जगद्धात्री पूजा की अनुमति की मांग को लेकर नदिया के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 पर अवरोध के दौरान एक एम्बुलेंस फंस गई। एम्बुलेंस में सात साल के बीमार बच्चे को कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल ले जाया जा रहा था। जाम की वजह से एंबुलेंस के फंसने के कारण बच्चे ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
