प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे वर्चुअल संवाद, समझाएंगे बजट की बारीकियां

देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि बुधवार को बजट की बारीकियां बताएंगे। पीएम मोदी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें आज सुबह 11 बजे बजट और आत्मनिर्भर भारत पर बात करने के लिए आमंत्रित किया है।

 

ये वर्चुअल मीट ‘आत्म निर्भर भारत’ कार्यक्रम के तहत आयोजित की जाएगी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट को आम जन के अनुकूल और प्रगतिशील करार देते हुए कहा कि सौ साल की भयंकर आपदा के बीच यह बजट विकास का नया विश्वास लेकर आया है।

 

पीएम मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर कगा, “मैं कल, 2 फरवरी को सुबह 11 बजे एक कार्यक्रम में आज के लोगों के अनुकूल और प्रगतिशील बजट के बारे में बात करूंगा। कार्यक्रम में शामिल हों।”

Share from here