कोलकाता। मातृत्व दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि उनकी सरकार राज्य भर में मातृ सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने दावा किया है कि बंगाल सरकार ने बच्चे और मां के इलाज और अन्य स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं के लिए काफी बेहतर काम किया है।
रविवार सुबह मुख्यमंत्री ने इस बारे में ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि आज मातृत्व दिवस है। इस शुभ दिन पर सभी माताओं को बधाई। मदर्स वैक्स म्यूज़ियम और माँ फ्लाईओवर उन्हें श्रद्धांजलि हैं। इसीलिए हम मां, माटी मानुष के साथ अपना नारा शुरू करते हैं। हम सभी माताओं का सम्मान अपनी मां की तरह करते हैं।सीएम ने लिखा कि बंगाल सरकार माताओं के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
बंगाल सरकार ने बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए मदर एंड चाइल्ड हब की स्थापना की है। बंगाल सरकार ने स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने के लिए जच्चा-बच्चा के परिवहन प्रदान करने के लिए मातृ यान सेवाएं भी शुरू की हैं। आधुनिक मातृ दिवस का अवकाश ग्राफटन वेस्ट वर्जिनिया में एना जार्विस के द्वारा समस्त माताओं तथा मातृत्व के लिए खास तौर पर पारिवारिक एवं उनके आपसी संबंधों को सम्मान देने के लिए आरम्भ किया गया था। यह दिवस अब दुनिया के हर कोने में अलग-अलग दिनों में मनाया जाता हैं।
