कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम लगातार दो हार के बाद आज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के ट्रैक पर लौटने की कोशिश करेगी। केकेआर ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन पिछले दो मैचों में उसे दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
राजस्थान रॉयल्स का लीग में अब तक का सफर उतार चढ़ाव भरा रहा। पिछले मैच में टीम को गुजरात टायटंस के खिलाफ रोमांचक मैच में हार का सामना करना पड़ा था। अब यह दोनों टीमें ब्रेबॉन के स्टेडियम में एक दूसरे का सामना करेंगी।
अंकतालिका की स्थिति को लेकर बात करें तो राजस्थान रॉयल्स की टीम को पांच में से तीन मैचों में जीत हासिल हुई है। वहीं दूसरी ओर केकेआर की टीम ने छह में से तीन मैचों में जीत हासिल की है। दोनों ही टीमों के छह अंक है। हालांकि राजस्थान की टीम का नेटरनरेट बेहतर है इसी कारण वह केकेआर से ऊपर है।
