राज ठाकरे ने शेयर किया बाला साहब ठाकरे का पुराना वीडियो, मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की कही थी बात

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर के जरिए अजान का विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है और इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने बाल ठाकरे का पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें बाला साहब मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की बात कर रहे हैं।

 

राज ठाकरे ने बाल ठाकरे का पुराना वीडियो शेयर कर शिवसेना  पर निशाना साधा है। वीडियो में बाल ठाकरे मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की बात कर रहे हैं और उन्होंने कहा था कि हमारी सरकार आई तो हम मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाएंगे।

 

 

उल्लेखनीय है कि एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने एक खुला पत्र जारी किया था और लोगों से आग्रह किया था कि वे बुधवार को जहां भी लाउडस्पीकर पर ‘अजान’ सुनें वे वहां लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाएं। पत्र में उन्होंने लोगों से अजान की आवाज सुनने पर 100 नंबर डायल कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने को भी कहा था। इसके बाद ही एहतियात के तौर पर पुलिस ने नोटिस जारी किया था। 

Share from here