पश्चिम बंगाल के कानून और श्रम मंत्री मलय घटक के आसनसोल स्थित आवास सहित कोलकाता में कुल छह ठिकानों पर सीबीआई की रेड चल रही है। कोयला घोटाले में सीबीआई के अधिकारी तलाशी ले रहे हैं। बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे सीबीआई वहां पहुंची। उनके साथ सीआरपीएफ जवानों की टीम भी थी। लेक गार्डन स्थित मकान में मंत्री का बेटा और बहू रहते हैं। सीबीआई की टीम वहां पहुंची है। घर में बाहर से ताला लगा होने पर सीबीआई के अधिकारियों ने चाबी बनाने वाले को बुलाया।
