दीपावली के अगले दिन यानी 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण है। ज्योतिष प्रभाकर डॉ राकेश व्यास ने बताया कि इस ग्रहण का किस राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
मेष राशि- स्त्री या पति कष्ट
वृष राशि- रोग व गुप्त चिंता
मिथुन राशि- खर्च अधिक व कार्य मे विलम्ब
कर्क राशि- कार्य सिद्धि
सिंह राशि- धन लाभ
कन्या राशि- धन हानि
तुला राशि- दुर्घटना , चोट भय , चिंता
वृश्चिक राशि- धन हानि
धनु राशि- लाभ , उन्नति
मकर राशि- रोग , कष्ट भय
कुम्भ राशि – सन्तान सम्बन्धित गुप्त चिन्ता
मीन राशि- शत्रु भय , साधारण लाभ
ज्योतिष प्रभाकर व्यास ने बताया कि ग्रहण का अच्छा या बुरा प्रभाव ग्रहण से छः महीनों तक ही रहता है ।
उन्होंने बताया कि ग्रहण के कुप्रभाव को कम करने और सुफल को बढ़ाने के लिए आदित्य ह्रदय स्तोत्र, सूर्याष्टक स्तोत्र, राम रक्षा स्तोत्र में से किसी भी पाठ के साथ भैरव स्तोत्र का पाठ अपने सामर्थ्य के अनुसार ग्रहण काल के बाद 21 दिनो के अन्दर करवाना चाहिए।
साथ ही उन्होंने बताया कि 25 अक्टूबर को शाम 7 बजे से अगली दोपहर 1 बजे तक के बीच गेंहू, गुड़ , छोटी इलायची 4 नग ,काला तिल , गुलाब जामुन 4 नग और 22 रुपये ( सिक्का हो या नोट कुछ भी) जरूरतमंद को या सफाई कर्मी को देना चाहिए।