breaking news

अनुब्रत मंडल को लगी लॉटरी के मामले में आसनसोल जेल पहुंची सीबीआई

बंगाल

गौ तस्करी मामले की जांच में लगी सीबीआई अब लॉटरी की गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर रही है। इस मामले में अनुब्रत से पूछताछ करने के लिए सीबीआई की टीम आसनसोल जेल पहुंची है। अनुब्रत मंडल के नाम पर लगी 1 करोड़ रुपये की लॉटरी की टिकट किसने खरीदी इसकी जांच के लिए सीबीआई ने बीरभूम के कई लॉटरी व्यवसायी से पूछताछ की है। सीबीआई सूत्रों के अनुसार, लॉटरी टिकट सबसे पहले राहुल लॉटरी एजेंसी से रंजीत धीर नाम के एक थोक और खुदरा लॉटरी टिकट विक्रेता को बेची गई थी। उससे मुन्ना शेख उर्फ ​​कलाम ने टिकट ली। वह भी एक लॉटरी विक्रेता है। सीबीआई ने शुक्रवार को उससे भी पूछताछ की।

Share from here