Kunal Ghosh

कुणाल घोष की गाडी को बस ने मारी पीछे से टक्कर

कोलकाता

तृणमूल के राज्य महासचिव और प्रवक्ता कुणाल घोष की गाडी रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गई। शुक्रवार सुबह सियालदह स्टेशन के पास उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। एक बस ने उनकी कार को टक्कर मार दी। कुणाल घोष ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है।

वह आज सुबह हल्दिया के लिए रवाना हुए। उनकी कार के साथ पुलिस की गाड़ी भी थी। आरोप है कि बस ने पीछे से आकर उनकी कार को टक्कर मार दी। कुणाल घोष ने दावा किया कि सियालदह स्टेशन के पास दो बसें आपस में आगे निकलने की कोशिश कर रही थी उसके वजह से यह हादसा हुआ है। बताया गया है कि कुणाल की कार का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। लेकिन किसी को नुकसान नहीं हुआ है।

Share from here