कोलकाता में ईडी की रेड में 1.4 करोड़ रुपए कैश जब्ती के मामले में मनजीत सिंह ग्रेवाल को आज दिल्ली कार्यालय में तलब किया गया था। मनजीत सिंह ग्रेवाल बुधवार सुबह 11 बजे दिल्ली के पंचना भवन में पेश हुए। सूत्रों के जरिए पता चला है कि ईडी के जांच अधिकारियों को शक है कि इस काम में कोयले की तस्करी के पैसों का इस्तेमाल किया गया होगा। उन तमाम सूत्रों के आधार पर ईडी के अधिकारी उनसे पूछछात शुरू की है।
