तुलसी धाम में बही भजन गंगा

सामाजिक

सनलाइट, कोलकाता। बांगुर एवेन्यू के निकट तोदी भवन स्थित तुलसी धाम में रविवार शाम एक भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया। रंजना गोयल ने बताया कि समर्पण, एक अटूट बन्धन द्वारा होली के उपलक्ष्य में भजन-संध्या का आयोजन किया गया। उन्होंने में बताया कि कार्यक्रम में अनेक कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई।

इस दौरान आयोजन में उपस्थित भाव विभोर श्रद्धालुओं ने भक्ति रस का आनंद लिया। गोयल ने बताया कि संस्था द्वारा पिछले विगत दस साल से भजन कीर्तन, भोजन वितरण, विद्यार्थियों को स्कूल बैग, कापी-पैनसिल वितरण आदि कार्य किये जा रहे हैं।

आयोजन को सफल बनाने में शंकर गुप्ता, रमेश गुप्ता, विनीत शर्मा, पीताम्बर कामथ, विष्णु तोदी, धर्मेंद्र वर्मा, अरुण भुवालका, रंजना गोयल, अनीता मिश्रा, रंजु सोनी, संगीता चौधरी ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Share from here