कूचबिहार के दिनहाट में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक के काफिले पर हमले को लेकर भाजपा ने उस घटना की ओर कलकत्ता हाईकोर्ट केमुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव की खंडपीठ का ध्यान खींचा। न्यायमूर्ति श्रीवास्तव की पीठ ने मुकदमा दायर करने की अनुमति दे दी। मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव और न्यायमूर्ति राजर्षि भारद्वाज की खंडपीठ इस सप्ताह मामले की सुनवाई कर सकती है।
