breaking news

आज अभिषेक बनर्जी, सुकान्त मजूमदार और सुभेन्दु अधिकारी की सभा

बंगाल

तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी आज बांकुड़ा के ओंडा में बैठक करेंगे। दोपहर 2 बजे बैठक शुरू होनी है। अभिषेक क्या कहते हैं इसपर सबकी नजर होगी।

बीरभूम के लाभपुर में सुकांत मजूमदार की सभा

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजुमदार की आज बीरभूम के लाभपुर में सभा है। यह बैठक दोपहर 3 बजे से शुरू होगी।

कालियागंज में शुभेंदु अधिकारी की सभा

नेता प्रतिपक्ष सुभेंदु अधिकारी की आज उत्तर दिनाजपुर के कालियागंज में सभा है। बैठक दोपहर 3 बजे शुरू होनी है।

Share from here