Saayoni Ghosh

ED summons Saayoni Ghosh – प्राथमिक शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में ईडी ने किया सायनी घोष को तलब

बंगाल

ईडी ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में युवा तृणमूल की प्रदेश अध्यक्ष सायनी घोष (ED summons Saayoni Ghosh) को तलब किया है। शुक्रवार को सयानी घोष को ईडी के कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

ED summons Saayoni Ghosh

ईडी सूत्रों के मुताबिक, कुंतल घोष की गिरफ्तारी के बाद वित्तीय मामलों की जांच के दौरान सायनी घोष का नाम सामने आया था। ईडी इसी वित्तीय लेनदेन और संपत्ति खरीद को सामने रखकर सान्या घोष से पूछताछ करना चाहती है। ईडी सूत्रों के मुताबिक, उनसे कई दस्तावेज भी मांगे गए हैं।

Share from here