Panchayat Election – हावड़ा के संकराइल के 15 बूथों पर दोबारा चुनाव होंगे। सिंगुर के एक बूथ पर दोबारा वोटिंग होगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी की। आयोग के मुताबिक सांकराइल के उन 15 बूथों पर हुए मतदान के मतपत्र छिनताई के कारण उन बूथों पर वोटों की गिनती पूरी करना संभव नहीं हो सका। परिणामस्वरूप उन 15 बूथों पर दोबारा चुनाव होगा।
