sunlight news

राणी सती मण्डल का 38वां वार्षिक महोत्सव 18 को

सामाजिक

रांची। रांची की प्रसिद्ध धार्मिक और सामाजिक संस्था श्री राणी सती मण्डल अपना 38वां वार्षिक महोत्सव 18 अगस्त को मनाएगा।

सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक हरमु रोड स्थित मारवाड़ी भवन में बड़े ही धूमधाम से वार्षिक महोत्सव मनाया जाएगा।

संस्था के अध्यक्ष अनुपम गाड़ोदिया ने सोमवार को बताया कि इस अवसर पर राणी सती दादी जी का भव्य ऋृंगार, गणेश पूजन, अखण्ड ज्योत, मंगल पाठ, छप्पन भोग, संगीतमय भजन और महाआरती का आयोजन होगा।

गाड़ोदिया ने बताया कि महोत्सव के सफल संचालन के लिए कमेटी का गठन किया गया है, जिसके संयोजक अमित खुटेटा बनाए गए हैं। दादीजी का जीवन चरित्र पर आधारित मंगल पाठ के वाचन के लिए गिरिडीह के आकाश और परिचय को आमंत्रित किया गया है।

साथ ही भजनों के कार्यक्रम के लिए धनबाद की अर्चना गोस्वामी और रांची के श्री हनुमान मंडल को भी आमंत्रित किया गया है।

Share from here