Geetika Shrivastava पाकिस्तान में भारत की पहली महिला प्रभारी उच्चायुक्त/ डिप्टी उच्चायुक्त होंगी। आजादी के बाद से पाकिस्तान में भारत के मिशन प्रमुख की जिम्मेदारी किसी महिला को सौंपी जा रही है।
Geetika Srivastava
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच पैदा हुई राजनयिक स्थिति के चलते साल 2019 से कोई भी भारतीय उच्चायुक्त नहीं था।
2005 बैच की भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी गीतिका श्रीवास्तव (Geetika Srivastava) का चयन इस्लामाबाद में चार्ज डी अफेयर्स (CDA) के रूप में किया गया है।
