breaking news

Bharatpur Accident – भरतपुर में भीषण सड़क हादसा, 11 की मौत

राजस्थान

राजस्थान के भरतपुर में आज सुबह भीषण सड़क हादसा (Bharatpur Accident ) हुआ जिसमे 11 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। गुजरात से यूपी जा रही यात्रियों से भरी एक बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे हादसा हुआ।

Bharatpur Accident – घटना लखनपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 21 की

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना लखनपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 21 पर हंतारा के पास सुबह 5:30 बजे की बताई जा रही है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। मरने वालों में छह महिला और पांच पुरुष शामिल हैं।

Bharatpur Accident

सभी मृतक भावनगर (गुजरात) निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद शव हाईवे पर बिखर गए। वहां मौजूद लोगों ने एक-एक शव को बीच सड़क से हटाकर साइड में रखवाया। वहीं, हाईवे पर जाम भी लग गया।

Bharatpur Accident – पीएम ने जताया दुःख

घटना पर पीएम ने दुःख जताया है। पीएम ने कहा – राजस्थान के भरतपुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें गुजरात से धार्मिक यात्रा पर गए जिन श्रद्धालुओं को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिवारजनों के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

प्रधानमंत्री ने दुर्घटना मे जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2-2 लाख रुपये, घायलों को 50,000 देने की घोषणा की है।

Share from here