kolkata municipal corporation में हुई घटना पर फिरहाद हकीम (Firhad Hakim on kmc chaos) ने कहा कि जो आज हुआ वो उचित नहीं है लेकिन सीएम को चोर बोलना, अभिषेक बनर्जी को चोर बोलना, मुझे चोर बोलना, सभी को चोर बोलना सही नहीं है। ऐसा क्यों? हमने क्या अन्याय किया? क्या प्रमाणित हुआ है? हमारा क्या सामाजिक सम्मान नहीं है?
Firhad Hakim on kmc chaos
फिरहाद हकीम ने कहा कि हम भी मेहूल चौकसी की बात करते है, विजय माल्या, नीरव मोदी की बात करते हैं पर सीधे तौर मोदी चोर नहीं कहा। हम पद का सम्मान करना जानते हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि कोलकाता के लोगों ने विरोधी शून्य कर दिया है ३-४ ही पार्षद बचें हैं लेकिन उन्हें अपना दायित्व निभाना चाहिए।
हमारे सदस्य ही विरोधियों का काम कर रहें है। कहाँ पानी भरा, किस रास्ते पर लाइट नहीं है ये भी हम ही सवाल कर रहें हैं जो की विरोधियों का काम है। बस वे वही काम कर रहें हैं जिससे मिडिया एट्रेक्ट होता है।
