Singur Nano project case – Tata Motors को सिंगूर नैनो प्लांट केस को लेकर मिली बड़ी जीत मिली है।
टाटा मोटर्स ने सिंगूर में नैनो प्रोजेक्ट केस में पश्चिम बंगाल सरकार से मुआवजे का केस जीत लिया है।
Singur Nano project case – Tata Motors
मध्यस्थता पैनल ने सिंगूर-नैनो प्रोजेक्ट केस में पश्चिम बंगाल औद्योगिक विकास निगम से ब्याज समेत 766 करोड़ रुपये की वसूली के लिए उसके पक्ष में फैसला सुनाया है।
टाटा मोटर्स का कहना है कि तीन-सदस्यीय पंचाट न्यायाधिकरण के समक्ष लंबित उपरोक्त मध्यस्थता कार्यवाही को एक सर्वसम्मत निर्णय द्वारा निपटाया गया है।
जिसके तहत दावेदार (टीएमएल) को पुनर्प्राप्त करने का हकदार माना गया है।
डब्ल्यूबीआईडीसी से 1 सितंबर 2016 से वास्तविक वसूली तक 11% प्रति वर्ष की दर से ब्याज के साथ 765.78 करोड़ रुपये की राशि वसूली का हकदार माना गया है।
कार्यवाही की लागत के लिए 1 करोड़ रुपये की राशि भी देनी है।
