Gopashtami – गोपाष्टमी पर जगह जगह पूजी गई गौमाताएँ

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। आज Gopashtami के दिन कोलकाता महानगर सहित हावड़ा, लिलुआ, हिंदमोटर आदि क्षेत्रों में विभिन्न संस्थाओं द्वारा गौपूजन केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर पहुंच लोगों ने गौपूजन किया।

Gopashtami पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा किए गए कार्यक्रम

हरियाणा जागृति संघ के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि गोपाष्टमी के अवसर पर बारासात स्थित आनंदी गौ सेवा मंदिर में हरियाणा जागृति संघ और श्रीराम सेवा समिति द्वारा विधिवत गौपूजन किया गया।

उन्होंने बताया कि गायों को चारा खिलाने के अलावा गौशाला में हवन भी किया गया।

इस अवसर पर अशोक अग्रवाल,राजेश अग्रवाल, राजेश जैन, घनश्याम दास गुप्ता, नरेश अग्रवाल, अशोक बंसल, शिव कुमार अग्रवाल, सुरेश हलवासिया सहित कई लोग उपस्थित थे।

गौ सेवा संघ की ओर से बताया गया कि लिलुआ स्थित कलकत्ता पिंजरापोल सोसाइटी में संस्था सदस्यों द्वारा गौ पूजन और गौ सेवा कार्य किया गया।

सामूहिक गौपूजन और आरती के बाद गौ सेवा की गई और सवामणी, हरी सब्जी, पालक आदि का भोग लगाया गया।

इस मौके पर बनवारी लाल मोहता, कमल किशोर मोहता, द्वारका प्रसाद राठी, रामकिशन मोहता, बृजरतन डागा, देवकिशन मोहता, मनोज मूंधड़ा, महेश मूंधड़ा, कमल किशोर भूतड़ा, मनोज आचार्य आदि कई लोग परिवार सहित पहुँचे।

Share from here