breaking news

IT Raid Camac Street – कैमक स्ट्रीट में आयकर का छापा, अधिकारियों पर हुआ संदेह, पहुँची पुलिस

कोलकाता

IT Raid Camac Street – कैमक स्ट्रीट में एक कार्यालय में शनिवार को आयकर का छापा पड़ा। कार्यालय के लोगों के मुताबिक अधिकारियों की कार्रवाई संदिग्ध लगी।

तलाशी में नियमों का पालन न करने का आरोप लगा। खबर पाकर शेक्सपियर थाने की पुलिस कार्यालय पहुंची।

बात करने के बाद पुलिस ने बताया कि सभी अधिकारी मुंबई के आयकर अधिकारी हैं।

Share from here