Arvind Kejriwal को नोटिस देने के लिए उनके घर क्राइम ब्रांच दुबारा पहुंची है। विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप केजरीवाल ने लगाए थे।
इस सिलसिले में उन्हें नोटिस दिया जाना है। केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि बीजेपी दिल्ली में ऑपरेशन लोटस चलाने की कोशिश कर रही है।
AAP के 7 विधायकों को 25 करोड़ रुपए का लालच देकर दिल्ली सरकार गिराने की कोशिश का आरोप लगाया गया था।
बीजेपी ने इन आरोपों की जांच के लिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी थी। इस मामले की जांच का जिम्मा क्राइम ब्रांच को दिया गया है।