BJP 2 day national council meeting – लोकसभा चुनाव से पहले आज से भारतीय जनता पार्टी का दो दिन का अधिवेशन शुरू हो रहा है।
BJP 2 day national council meeting
दिल्ली के भारत मंडपम में आज और कल राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। बताया गया है कि दोपहर 3 बजे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा अधिवेशन की शुरुआत करेंगे।
बैठक में दो प्रस्ताव लाए जाएंगे। साथ ही साथ राम मंदिर, महिला आरक्षण, किसान और युवाओं के लिए कामों पर भी चर्चा होने की संभावना है।
बीजेपी के इस अधिवेशन में 11500 नेता हिस्सा लेंगे। लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने पार्टी के लिए 370 सीट जीतने और एनडीए गठबंधन के लिए 400 से अधिक सीट जीतने का लक्ष्य तय किया है।
अधिवेशन का समापन पीएम मोदी के संबोधन से होगा। बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में पीएम मोदी और केंद्र सरकार के सभी मंत्रियों के अलावा बीजेपी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, बीजेपी शासित राज्यों के सभी मुख्य मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री, सभी सांसद और विधायक, सभी प्रदेश पदाधिकारी, सभी जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिकाओं के अध्यक्ष और सभी जिलाध्यक्ष, महामंत्री और मंडल अध्यक्ष भी शामिल होंगे।