नागौर। नागौर के कुचामन सिटी के मेगा हाइवे पर काला भाटा की ढाणी में शनिवार तड़के करीब तीन बजे हुए एक भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई।
महाराष्ट्र नम्बर की एक मिनी बस जो कि तेज गति से आ रही थी, अचानक काला भाटा की ढाणी के पास सड़क पर सांड के आ जाने से अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 12 लोगों की मौके पर ही मौत होने की सूचना है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे का शिकार लोगो के शवों व हताहतों को कुचामन के राजकीय हॉस्पिटल पहुँचाया ।इस दर्दनाक हादसे का शिकार हुए सभी 12 लोगों के शव कुचामन राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखे गये है।
थानाधिकारी ने बताया कि मरने वालों की पहचान प्रारंभिक तौर पर लातूर के भगवान बेंबड़े (55), कर्नाटक का भ्याम गायकवाड़ (55), लातूर की सुमित्रा (33), कनार्टक निवासी बलीराम (27), लातूर की मयूरी बेंबड़े (27) एवं सांगदी के रामप्रसाद (30) की अभी पहचान हो पाई है।
