हैदराबाद काण्ड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। हैदराबाद में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में लोगों ने सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया।

नवयुवक साथी संघ द्वारा किये गये इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे। यह विरोध प्रदर्शन बड़ाबाजार के वार्ड 22 एवं 23 से होते हुए गणेश टाकीज मोड पर समाप्त हुआ, जहाँ लोगों ने मोमबत्ती जलाकर पीड़िता को श्रद्धान्जलि दी।

इस विरोध प्रदर्शन में वार्ड 22 की पार्षदा मीना देवी पुरोहित, वार्ड 23 के पार्षद विजय ओझा, लक्ष्मी नारायण ओझा, पूर्णिमा चक्रवर्ती, पंकज सिंघानिया, रोहित कश्यप, यश बिनानी, प्रीति सेठिया, मुकुंद दुबे, रोशन हलवाई, रिमा सिंह, चंदन सिंह, अभिषेख शाह, सोनाली वर्मा, सौरभ सिंह, प्रदीप यादव, प्रशांत सिंह, अभिनय खरवार सहित कई लोग शामिल हुए।

संस्था की ओर से किशन सिंह ने कहा कि एक के बाद एक हो रहे इस प्रकार के कुकृत्यों ने देश को शर्मशार कर दिया है।

Share from here