breaking news

Kharagpur Morgram Corridor – 10247 करोड़ की लागत से बनेगा खड़गपुर – मोरग्राम कॉरिडोर, देशभर में 8 नए हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर बनाने के फैसले को मंजूरी

देश बंगाल

Kharagpur Morgram Corridor – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लेते हुए देशभर में 8 नए हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर बनाने के फैसले को मंजूरी दी है।

Kharagpur Morgram Corridor

इसमें से एक है खड़गपुर से मोरग्राम। जिसमे 231 किमी 4 लेन हाई स्पीड कॉरिडोर का निर्माण होने जा रहा है। 10247 करोड़ की लागत से इस कॉरिडोर का निर्माण होगा।

शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया।यह कॉरिडोर पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर की कनेक्टिविटी और वित्तीय विकास में सहायक भूमिका निभाएगा।

नया कॉरिडोर मौजूदा 2-लेन राष्ट्रीय राजमार्ग का पूरक होगा, जिससे खड़गपुर और मोरग्राम के बीच यातायात क्षमता में लगभग 5 गुना वृद्धि होगी।

Kharagpur Morgram Corridor – इस कॉरिडोर से खड़गपुर और मोरग्राम के बीच मालवाहक वाहनों के लिए यात्रा का समय मौजूदा 9 से 10 घंटे से घटकर 3 से 5 घंटे रह जाएगा, जिससे रसद लागत में कमी आएगी।

दी गई जानकारी के मुताबिक, इन 8 राष्ट्रीय हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर परियोजनाओं की कुल लंबाई 936 किलोमीटर होने जा रही है। वहीं, इस पूरी परियोजना की कुल लागत 50,655 करोड़ रुपये की होगी।

कहां-कहां पर बनेंगे 8 कॉरिडोर?

  • 6-लेन आगरा-ग्वालियर राष्ट्रीय हाई-स्पीड कॉरिडोर
  • 4-लेन खड़गपुर – मोरग्राम नेशनल हाई-स्पीड कॉरिडोर
  • 6-लेन थराद – दीसा – मेहसाणा – अहमदाबाद राष्ट्रीय हाई-स्पीड कॉरिडोर
  • 4-लेन अयोध्या रिंग रोड
  • रायपुर-रांची नेशनल हाई-स्पीड कॉरिडोर के बीच पत्थलगांव और गुमला  4-लेन का सेक्शन
  • 6-लेन कानपुर रिंग रोड
  • 4-लेन उत्तरी गुवाहाटी बाईपास और मौजूदा गुवाहाटी बाईपास का चौड़ीकरण/सुधार
  • 8-लेन एलिवेटेड नासिक फाटा-खेड़ कॉरिडोर, पुणे के पास 
Share from here